दैनिक नवीन कदम में साहित्य पेज वृहस्पतिवार और रविवार को प्रकाशित होता है। समय समय पर अन्य विशेषांक और प्रतियोगिताएं भी प्रकाशित होती हैं।
दैनिक नवीन कदम साहित्य पेज के लिए रचना भेजने के लिए नियम:
- अपनी रचनाएँ इस फॉर्म से भेजें अगर इस फॉर्म से नहीं भेज पा रहे तो मेल navinkadamsahitya@gmail.com पर भेजें और (अगर संभव हो तो) mail4shobhit@gmail.com को भी एक कॉपी भेज दें।
- रचना के साथ फोटो और पता जरुर हो।
- एक बार में एक ही रचना भेजें। रचना भेजने के बाद इंतजार करें। बार-बार मैसेज न करें।
- रचनाएँ अल्टरनेट प्रकाशित होंगी। बार बार हर अंक में एक ही रचनाकार की रचना का प्रकाशन सम्भव नहीं है।
- प्रकाशन के बाद आपको पीडीएफ फाइल में अखबार, अलग से रचना की फोटो फ़ाइल मिल जाएगी।
- रविवार अंक के लिए, शुक्रवार तक और वृहस्पतिवार अंक के लिए, मंगलवार तक प्राप्त रचनाओं को ही छापना संभव होगा.